
Dehradun:PushkarSinghDhami:HealthDepartment: MedicalCollege: UttarakhandNews: Healthcare: MedicalHub: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। राज्य अब मेडिकल एजुकेशन हब के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री धामी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि जल्द ही रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के साथ-साथ मेडिकल एजुकेशन को सुदृढ़ बनाना है।
राज्य गठन के समय उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा में पिछड़ा था….लेकिन अब यहां 5 सरकारी और 4 निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा और हरिद्वार के कॉलेज हर साल 625 एमबीबीएस और 238 पीजी सीटों के साथ चिकित्सा शिक्षा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
वर्तमान में 1325 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं…जो राज्य गठन के समय शून्य थीं। सरकारी कॉलेजों के साथ हिमालयन, श्री गुरु राम राय, ग्राफिक एरा और गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज जैसे निजी संस्थानों ने भी तेजी से विस्तार किया है।
सरकार ने मानव संसाधन को भी मजबूत किया है। हाल ही में 1,232 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्त किया गया…जबकि 22,000 से अधिक नई नौकरियाँ सृजित की गईं। साथ ही, प्रदेश में 12 सरकारी और 80 निजी नर्सिंग संस्थान हैं, जिनमें 4,700 बीएससी और 463 एमएससी नर्सिंग सीटें उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हेली-एंबुलेंस सेवा जैसी पहलें दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचा रही हैं। पिथौरागढ़ और रुद्रपुर में नए कॉलेजों के निर्माण से हर जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनाना है। हम चाहते हैं कि युवाओं को बाहर न जाना पड़े और राज्य आत्मनिर्भर बने। आने वाले समय में उत्तराखंड पूरे उत्तर भारत को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ देने वाला अग्रणी राज्य बनेगा।






