
Dehradun : MunicipalCorporation : DroneMonitoring : PublicSafety : CleanCity : StrayDogs : WasteManagement : AnimalControl : CivicNews : शहर की स्वच्छता और नागरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने ड्रोन निगरानी का दायरा बढ़ा दिया है। अब ड्रोन के माध्यम से न केवल खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी…बल्कि आवारा कुत्तों के झुंड, आक्रामक कुत्तों और निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य जगहों पर कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर भी निगरानी होगी।
करीब एक महीने पहले नगर निगम ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में ड्रोन निगरानी शुरू की थी। वर्तमान में 15 ड्रोन प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों पर नजर रख रहे हैं। खुले में कूड़ा फेंकने पर तुरंत सफाई टीम को भेजकर कचरा उठवाया जा रहा है…जबकि उल्लंघन करने वालों पर चालान और दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। महापौर सौरभ थपलियाल ने सभी अधिकारियों को नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अब इस ड्रोन निगरानी प्रणाली को नगर निगम के पशु चिकित्सा और पशु नियंत्रण अनुभाग से भी जोड़ दिया गया है। इसके तहत मीट की दुकानों की निगरानी बढ़ाई गई है और मीट कचरे को सामान्य कूड़े के साथ निस्तारित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गली-मोहल्लों में आवारा कुत्तों के झुंड या आक्रामक गतिविधियों की सूचना मिलने पर तुरंत टीम भेजी जाएगी। निर्धारित फीडिंग पॉइंट के अलावा अन्य स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाने पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।
ड्रोन सूचना पर त्वरित कार्रवाई
बुधवार सुबह ड्रोन निगरानी टीम की सूचना पर नगर निगम के पशु चिकित्सा अनुभाग ने सुभाषनगर के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में एक मीट की दुकान का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वरुण अग्रवाल ने बताया कि खुले में मीट प्रदर्शित करने और दुकान के बाहर मुर्गी बाड़ा रखने पर हाजी मकबूल मीट शाप के खिलाफ चालान किया गया। नगर निगम का कहना है कि ड्रोन से मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर स्वच्छता, पशु नियंत्रण और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।






