Uttarakhand News

नैनीताल जिले के देवीधुरा गांव में सोलर लाइटें बिखेरेंगी रौशनी, रात में होगी सुरक्षा


हल्द्वानी: रौशनी का मतलब केवल अंधेरे को खत्म करना नहीं है। रौशनी का मतलब है उर्जा, शक्ति। अंधेरे कमरे में स्याह जैसी कालिक पर जब किसी खिड़की के कोने से एक किरण रौशनी की आती है तो मानो पूरा सूना पड़ा कमरा भी जगमगाने लगता है।

हम हमेशा अंधेरे में रहेंगे तो हमें अपने बारे में सभी कुछ अच्छा लगेगा, हमें यह महसूस ही नहीं होगा कि हमारे अंदर क्या कमी है। इसका मूल कारण है कि अंधेरा हमें अंधा कर देता है। माना कि अंधेरे से शांति मिलती है, मगर यह हमसे कई तरह की चीज़ें छीनने का दम भी रखता है। दूसरी ओर रौशनी हमें अपनी बारीकियों को बारीकी से देखना सिखाती है।

Join-WhatsApp-Group

बहरहाल रौशनी अनेकों तरह की होती है। मगर जो बात सूरज द्वारा दी गई रौशनी में हौ, वह कहीं नहीं। आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी, “जिसका काम उसी को साजे, और करे तो डंका बाजे।” ठीक उसी तरह जितनी व्यापक रौशनी सूरज प्रदान कर सकता है, उतनी रौशनी कोई भी अन्य चीज़ नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें: टिहरी: इंटरनेट हुआ फेल,टीचर नीमा ने घर पर ही शुरू की क्लास,रोज़ बढ़ रही है बच्चों की संख्या

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में किसानों के समर्थन में JIO के मोबाइल और सिम कार्ड जलाए गए

नैनीताल जिसे के गांव देवीधुरा में भी अब रौशनी फैलने का वक्त आ गया है। जी हां, सूरज की रौशनी मगर डायरेक्ट सूरज की नहीं, सूरज की ही रौशनी इन-डायरेक्ट तरीके से। देवीधुरा गांव में 15 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इसकी घोषणा यहां क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने की है। मंगलवार को गांव पहुंचे ब्लॉक प्रमुख डॉ. बिष्ट का स्वागत ग्रामीणों ने भव्य तरह से किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि गांव के हर व्यक्ति का विकास हो, यही उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा गांव पहुंचे ब्लॉक प्रमुख के आगे गांववासियों ने शिकायतें भी की। जिसमें यह कहा गया कि पीएमजीएसवाई से बन रही सड़क में अनदेखी हो रही है। इसकी जानकारी मिलते ही ब्लॉक प्रमुख ने अधिशासी अभियंता केएस बिष्ट से कार्य का जायज़ा मांगा।

गांव वासियों के संतुष्ट न होने पर शीघ्र ही विभागीय अधिकारियों के साथ रोड का निरीक्षण किया जाएगा। कृषि विभाग से डा. ममता जोशी ने विभाग की योजनाओं और साथ ही मौनपालन विशेषज्ञ आरएस कनवाल ने मौन पालन से आय अर्जित करने की जानकारी दी। यहां पहुंचने पर ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पांडे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा सभा की अध्यक्षता धर्मेंद्र रावत व संचालन पवन कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड 9 पहाड़ी जिलों में नए साल में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

यह भी पढ़ें: नैनीताल विंटर कार्निवाल: 30 दिसंबर को होगी हाफ मैराथन, एक क्लिक पर करें पंजीकरण

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में दहेज का मामला आया सामने,कोतवाली पहुंची महिला, पति के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें: लोकसंस्कृति को बढ़ावा,DM बंसल की पहल,कुमाऊंनी रंग में नजर आएगी आपकी सरोवर नगरी

To Top