Uttarakhand News

उत्तराखंड वालों के लिए अच्छी खबर, 150 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा


Uttarakhand news: Roadways buses: Electrical busses: उत्तराखंड में प्रतिदिन हजारों यात्री बस में यात्रा करते हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए परिवहन निगम लगातार बड़े कदम उठाता आया है। और एक बार फिर उत्तराखंड में यात्रियों के लिए रोडवेज बसों में सफर पहले से ज्यादा सुहाना होने वाला हैं। जी हां बस यात्रियों को पहले से ज्यादा बेहतर सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग ने रणनीति बनाई है। जिसमें नगर में यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने के लिए 150 इलेक्ट्रिक बस ली जाएगी। ( Electric busses in uttarakhand )

240 नई बसें खरीदने की योजना

बता दें कि उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को नेटवर्क बनाने के लिए रोडवेज अपनी बसों में इजाफा करेगा। और साथ ही परिवहन निगम ने भविष्य में हर साल 240 नई बसें खरीदने की योजना बनाई है। जिसमें सीएनजी, एलपीजी और बैटरी से चलने वाले वाहनों को प्रोत्साहित किया जाएगा। और वहीं पुरानी हो चुकी बसों को भी हटाया जाएगा। परिवहन निगम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष अपनी योजनाओं का विस्तृत ब्योरा रखा। ( 240 new busses will be purchased by transport corporation )

Join-WhatsApp-Group

150 इलेक्ट्रिक बस ली जाएगी

बसों की कमी को दूर करने के लिए तात्कालिक राहत के लिए पर्वतीय मागों के लिए 230 बसें खरीदी जा रही हैं। मैदानी मार्गों के लिए 175 बसें और नगर बस सेवा के लिए 150 इलेक्ट्रिक बस ली जाएगी। भविष्य में हर साल 240 नई बसों को खरीदा जाएगा। वाहन को वीएलटीडी सिस्टम से जोड़ा जाएगा। एक जनवरी 2019 से पहले के वाहनों को इससे जोड़ा जाएगा। साथ ही वाहनों में पैनिक अलर्ट बटन भी लगेगा। तो वहीं स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। निगरानी वाहनों पर नजर रखने के लिए एनपीआर कैमरों को नेटवर्क पूरे राज्य में फैलाया जाएगा। इसके तहत राज्य की 200 विभिन्न लोकेशन पर एनपीआर कैमरे लगाने की योजना है। वर्तमान में प्रदेश में केवल 10 स्थानों पर ही एनपीआर कैमरे लगे हैं। ( 150 electric busses will be purchased )

To Top