Uttarkashi News

उत्तराखंड: वैक्सीन लगवाने गई 11वीं की छात्रा की स्कूल में मौत

File Photo

उत्तरकाशी: प्रदेश भर में 15 से 18 साल तक के बच्चों का भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। सोमवार से विभिन्न केंद्रों पर इस वर्ग के बच्चों को टीके लगाए गए। इस दौरान पहाड़ी जिले उत्तरकाशी से एक दुखद खबर भी सामने आई है। यहां राजकीय इंटर कॉलेज की एक छात्रा की वैक्सीन लगाने से पहले ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज नेताला की छात्रा वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार को स्कूल गई थी। 17 वर्षीय छात्रा राखी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा को वैक्सीन लगने से पहले ही मेरी मिर्गी का जैसा दौरा पड़ा। जिसके बाद इस बारे में छात्रा के परिजनों को जानकारी दी गई। साथ ही उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

Join-WhatsApp-Group

लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के चचेरे भाई कुलदीप ने जानकारी दी और बताया कि राखी जैसे ही वैक्सीन लगाने के लिए गई वैसे ही उसे चक्कर आ गए। वैक्सीन नहीं लग सकी थी। गौरतलब है छात्रा की असमय मृत्यु से परिजनों में शोक की लहर है।

To Top