नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ते टेंशन को देखते हुए भारत एक बढ़ा फैसला लेने जा रहा है। पाकिस्तान की नापाक हरकत और चीन से बढ़ती तल्खी के बीच सरकार 200 लड़ाकू विमानों की बड़ी खरीद की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने विदेशी निर्माताओं से साफ कह दिया है कि विमान मेड इन इंडिया ही होनी चाहिए। एयर फोर्स सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक, ‘सुरक्षाबलों के आधुनिकीकरण और लड़ाकू क्षमता को गति देने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। पहले भारत के सामने केवल पाकिस्तान था लेकि अब चीन पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान को खुला समर्थन देते हुए दिख रहा है। ऐसे में मोदी सरकार रक्षा क्षेत्र में खरीद और उत्पादन को लेकर तेजी से फैसले करना चाहती है।’ भारत में अब तक अधिकतर विमान मेड इन रूस होते है जो आए दिन लगातार दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। अब एयरफोर्स का बेड़ा पूरी तरह से बदलने वाला है जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। 36 राफेल विमानों के लिए हुई डील इस दिशा में एक बड़ा कदम है। लेकिन अब सरकार इससे भी आगे जाकर सिंगल इंजन वाले 200 लड़ाकू विमानों की खरीद की तैयारी कर रही है।