Uttarakhand News

नैनीताल पहुंची ऐतिहासिक कॉमनवेल्थ गेम की क्वींस बेटन रिले


नैनीताल:पंकज कुमार: कॉमनवेल्थ गेम की क्वींस बेटन रिले आज नैनीताल पहुँची जिस दौरान वहाँ बहुत अधिक मात्रा में भीड़ जमा हुई।क्वींस बेटन रिले के नैनीताल आने से पहले अनेक स्कूली बच्चे तल्लीताल से मल्लीताल तक एक लाइन में क्वींस बेटन रिले के स्वागत के लिए खड़े थे।जैसे रिले मल्लीताल पहुँची तो सरस्वती विद्या मन्दिर के विद्यार्थियों ने ड्रम बजाकर उसका मान बढ़ाया इसके बाद डीएसए मैदान में कोई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसने अनेक स्कूली बच्चों ने छौलियाँ नृत्य,कुमाऊँनी नृत्य,पहाड़ी गाने गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। तल्लीताल में क्वीन बेटन रिले पहुॅचने पर पूर्व सांसद बलराज पासी,विधायक संजीव आर्य, महेश नेगी, आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट, डीआईजी पूरन सिंह रावत, जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, महासचिव औलंपिक संघ राजीव मेहता, संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता एवं खिलाड़ियों द्वारा स्वागत किया गया।

 


कार्यक्रम में सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल आचल कलाकेन्द्र तथा रिमझिम कला समिति, गीत एवं नाट्य प्रभाग के कलाकारों के साथ ही स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा कुमाऊनी एवं गढ़वाली लोक गीत एवं लोक संगीत के माध्यम से अतिथियों एवं दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और ढेरों तालियां अपने दामन में समेट ली। बता दे कि कॉमन वेल्थ गेम उन राष्ट्रों के बीच खेला जाता है जो कभी ब्रिटिश राजतंत्र के अधीन हुआ करते थे।वर्तमान में इस खेल में 53 देश और 71 टीम भाग लेते हैं। काॅमनवेल्थ गेम्स मे यह क्वीस वेटन 51 देशों से होकर 2 लाख 30 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगीहर चार वर्षों के अंतरालमें कॉमन वेल्थ खेलों का आयोजन किया जाता है।जिसका आयोजन CGF ( commonwealth games federation ) द्वारा कराया जाता है। CGF का मुख्यालय लंदन में है।

Join-WhatsApp-Group

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री बलराज पासी ने कहा कि उत्तराखण्ड के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि 2018 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिये उत्तराखण्ड पूरी तरह तत्पर एवं उद्धधत है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड मेें इस क्वींस बेटर रिले से उत्तराखण्ड के खिलाडी खेल के प्रति समर्पित होंगे और हमारे खिलाडी 2018 के राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेन्द्र सिंह रावत, हरीश तिवारी, बीके सिंह, नागेन्द्र शर्मा, डीके सिंह, नरेन्द्र बिष्ट, मोहित रावत, मुखर्जी निर्वाण, कविता बिष्ट, योगेश जोशी, हीरा सिंह सहित शांति मेहरा, पूरन मेहरा, दयाकिशन पोखरिया, भानू पंत, डीएन भट्ट, पूर्व विधायक सरिता आर्या, किसन लाल साह कौनी, मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह,बीएल फिरमाल,एएसपी हरीश चन्द्र सती, जीएम केएमवीदन त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक मोेैजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे द्वारा किया गया।

To Top