Nainital-Haldwani News

नैनीताल में युवा नेताजी… 22 साल की उम्र में भावना बनीं धारी ब्लॉक प्रमुख

Ad

Nainital: Dhari: Bhawana: Block Head: धारी ब्लॉक में राजनीति के मैदान में नया इतिहास रचते हुए 22 वर्षीय भावना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीत लिया है। यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि भावना ने भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या को बेहद कड़े मुकाबले में केवल एक वोट से पराजित किया। भावना जिले की अब तक की सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख बन गई हैं।

रोमांचक रहा मुकाबला

धारी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में कुल 27 बीडीसी सदस्य शामिल थे। जीत के लिए कम से कम 14 मतों की आवश्यकता थी। अंतिम क्षण तक मुकाबला बेहद रोचक बना रहा। दोनों प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगाया, लेकिन अंततः भावना ने 14 सदस्यों का विश्वास जीतते हुए जीत हासिल की।

शिक्षा और मेधावी पृष्ठभूमि

भावना शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं। उन्होंने एमएससी और बीएड की डिग्री हासिल की है। इतनी कम उम्र में राजनीति में कदम रखकर उन्होंने साबित किया है कि जुनून और मेहनत से बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।

जीत के बाद का संकल्प

जीत दर्ज करने के बाद भावना ने कहा कि उनकी प्राथमिकता धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीडीसी सदस्यों और ग्रामीणों को साथ लेकर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बुनियादी सुविधाओं पर काम करेंगी।

युवाओं के लिए प्रेरणा

भावना की जीत न केवल धारी ब्लॉक बल्कि पूरे जिले के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इतनी कम उम्र में मिली यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है कि वे भी राजनीति और सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर बदलाव ला सकते हैं। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भावना ने साबित किया है कि जज़्बा और ईमानदारी के साथ राजनीति में नई राह बनाई जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top