Nainital-Haldwani News

नैनीताल में कोरोना के 220 मामले, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व हल्द्वानी SP सिटी भी संक्रमित निकले


हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण की रफ्तार इस बार पहली और दूसरी लहर से भी अधिक तेज है। संक्रमण अब जगह-जगह अपने पांव पसार रहा है। इस बार जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ साथ एसपी सिटी और 220 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें मौजूदा वक्त में सुशीला तिवारी अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं।

जिले में बीते दिनों एसएसपी पंकज भट्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके बाद अब एसपी सिटी हरबंस सिंह और कोतवाल हरेंद्र चौधरी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। इतना ही नहीं इनके अलावा 8 पुलिसकर्मी भी ऐसे हैं जो कोरोना के संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं। इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वालों की टेस्टिंग की जानी है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां कर रहा है।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि इस बार कोरोना पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी कड़ी में हल्की सर्दी जुकाम होने पर एसपी सिटी और कोतवाल ने अपना टेस्ट कराया था। जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल सभी को आइसोलेट किया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही एसपी सिटी डीआईजी डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे।

इधर, एसीएमओ डॉ रश्मि पंत ने जानकारी दी और बताया कि साईं अस्पताल में 4, अनुर्जन अस्पताल में दो, कोतवाली में तीन, बिठोरिया में कुल 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वही आपको बता दें कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी। फिलहाल वे अपने दिल्ली स्थित आवास में है।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए हैं। आप 05946 281 234, 05946 250 044, 05946 53850 पर फोन कर किसी भी तरह की कोरोना संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

To Top