
देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2025 का समापन रविवार को धूमधाम के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फाइनल मुकाबले की विजेता टीम हरिद्वार एलमास को ट्रॉफी प्रदान की और प्रदेश में खेलों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रतिभागी टीमों और खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है…लेकिन खेल भावना, परिश्रम और आगे बढ़ने का जज्बा ही असली जीत है। उन्होंने युवाओं से खेल को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक हैं….बल्कि यह अनुशासन टीमवर्क और संघर्षशीलता जैसे गुण भी विकसित करते हैं
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन प्रयासों से देश में खेल संस्कृति को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि आज भारत खेलों के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रहा है।
महिला खिलाड़ियों की भागीदारी को सराहा
मुख्यमंत्री ने इस बात पर विशेष खुशी जताई कि UPL में महिला क्रिकेटरों की चार टीमों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इसे भविष्य के लिए “मील का पत्थर” बताया। साथ ही उत्तराखंड की तीन होनहार बेटियों राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत और नंदनी कश्यप के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन को राज्य के लिए गौरव की बात बताया।
उत्तराखंड का टैलेंट बाहर क्यों?….सीएम धामी ने उठाया सवाल
मुख्यमंत्री ने चिंता जताई कि उत्तराखंड के कई खिलाड़ी आज दूसरे राज्यों की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से अपील की कि ऐसा ढांचा तैयार किया जाए जिससे राज्य की टीम देश की सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिनी जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
खेल अवसंरचना को मिलेगा नया आयाम
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में शीघ्र ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी, जहां हर साल लगभग 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा सरकार हल्द्वानी में पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना पर भी तेजी से काम कर रही है।
नई खेल नीति, खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी
प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही है…
मुख्यमंत्री खेल विकास निधि
मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना
खेल किट योजना






