
Dehradun : UttarakhandBoardExam2025 : TopStudents : BharatDarshan : EducationalTour : PushkarSinghDhami : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल के 240 टॉपर छात्रों का दल भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हो गया। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुभकामना दी।
इस भ्रमण में छात्र-छात्राएं ISRO, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, प्रोफेसर यूआर राव उपग्रह केंद्र और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र जैसे संस्थानों का दौरा करेंगे। छात्रों को तकनीक, विज्ञान, इतिहास और संस्कृति के प्रत्यक्ष अनुभव का अवसर मिलेगा।
सीएम धामी ने छात्रों से कहा कि वे यात्रा डायरी में अपने अनुभव लिखें और उत्तराखंड के नवाचार और उपलब्धियों को दर्ज करें। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके टीम वर्क, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को मजबूत करेगी।
भ्रमण के बाद छात्रों के अनुभवों के आधार पर हर जिले से दो-दो छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का युग ज्ञान और कौशल का है….और ये छात्र भविष्य में वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर और नीति निर्माता बनकर देश की सेवा करेंगे।






