Dehradun News

उत्तराखंड में 27 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान योजना से हुए बाहर, इलाज पर भी लगी रोक


Uttarakhand news: Ayushman Yojna: उत्तराखंड के अस्पतालों और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आयुष्मान योजना से जुड़े राज्य के 27 प्राइवेट अस्पतालों को फायर एनओसी न होने पर योजना से बाहर कर दिया गया है। इससे इन अस्पतालों में अब मरीज भर्ती करने पर भी रोक लग गई है। फायर एनओसी लेने के बाद ही अस्पतालों को दुबारा से योजना में शामिल किया जाएगा। ( 27 private hospitals out of Ayushman yojana in Uttarakhand )

27 अस्पतालों को योजना से बाहर किया

बता दें कि सोमवार को दून अस्पताल की एक बिल्डिंग में आग लगने की वजह से कई मरीजों की जान पर बन आई। जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने फायर एनओसी न होने पर 27 अस्पतालों को योजना से बाहर कर दिया है। इन अस्पतालों में फिलहाल योजना के तहत नए मरीज भर्ती नहीं होंगे। हालांकि पूर्व से भर्ती मरीजों का इलाज पहले के जैसे ही जारी रहेगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक हॉस्पिटल मैनेजमेंट डॉ. वीएस टोलिया ने 27 अस्पतालों को इस संदर्भ में नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को जल्द फायर एनओसी प्रस्तुत करने को कहा गया है। ( Hospitals are not having Fire NOC )

Join-WhatsApp-Group

अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है

आयुष्मान योजना में कार्डधारक मरीजों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। कार्डधारक मरीजों का इलाज करने के लिए 293 सरकारी और निजी अस्पताल योजना में पंजीकृत हैं, लेकिन कई सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी ही नहीं है।

To Top