Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में अभी भी 28 रास्ते बंद, पहाड़ जाने वाले यात्री परेशान

Haldwani news: Roads Closed: नैनीताल जिले में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह घरों और सड़कों पर पानी भर गया है। तो वहीं कई मार्गों पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गए हैं। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से नैनीताल जिले में कई सड़कें भी बंद हो गई हैं। जिले में बारिश थम तो गई है लेकिन बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते अभी भी पर्वतीय इलाकों में 28 मार्ग बंद है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ( Roads closed in Nainital district )

ये मार्ग हैं बंद

भारी बारिश और भूस्खलन के वजह से पतलोट-छीडाखान-अमजड मिडार, पतलोट-डालकन्या-ल्वाडडोबा, डोबा गौनियारो, छिडाखान-पोखरी, डाबर-डडोली, सुनकोट-कचलाकोट, इलाईजर-चमोली, छतिया-काण्डा, खूपा-जमरानी, बिडारी-पोखराधार, सिमलखाँ-सकदीना, मनर्सा पम्पहाउस मार्ग, कूल विरखन सूड, तल्लाकोट-सीम, मंगोली-खमारी थापला मार्ग, देवीपुरा-सौड (बांसी) मार्ग, खनस्यू-रिखोकोट, हरीशताल मार्ग, ढोलीगाँव-धैनागाँव, बलना-ज्योसूडा, देवली-महतौली, ढोलीगाँव-कैडागाँव, पदमपुरी-सुवाकोट-पोखरी, बिनकोट-चन्द्रकोट, बजून-अक्सू, हल्द्वानी-कालाढूंगी-रामनगर मार्ग, देवीपुरा-सौडल रास्ते बंद हैं। इस सीजन में अभी तक जिले में 420.23 मिमी बरसात रिकार्ड की गई है। ( 28 road closed )

Join-WhatsApp-Group
To Top