Uttarakhand News

अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त, धामी कैबिनेट ने लिया फैसला


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में 7 प्रस्ताव सामने आए जिसमें सभी प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इसका लाभ 1,84,142 कार्डधारकों को मिलेगा।

इसके अलावा किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। साथ ही बता दें कि विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को मंजूरी दे दी गई गै। बैठक में हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव पर भी चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी।

Join-WhatsApp-Group

इसके साथ ही कृत्रिम गर्भाधान करने वाले कर्मचारियों को पूर्व की भांति बजट दिया जाएगा। साथ ही पशुपालन विभाग में पहाड़ी क्षेत्रों में प्रति पशु 50 रुपये और मैदानी क्षेत्रों में 40 रुपये प्रति पशु धन मिलेगा। जरूरी खबर ये भी है कि कैबिनेट ने केदारनाथ में पहली मंजिल के बाद दूसरी मंजिल बनाने को मंजूरी दे दी है।

To Top