Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड में महिलाओं का हुनर, Youtube पर सीखा और एक हफ्ते में बना दी 500 LED


रुद्रपुर: आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। जिसके बहुत सारे फीचर हैं, जैसे कि सूचनाएं प्रदान करना, मनोरंजन करना और शिक्षित करना मुख्य रूप से शामिल हैं। वहीं गदरपुर ब्लॉक से एक अच्छी खबर प्रकाश में आई है, जहां 35 महिलाओं ने यूट्यूब देखकर एलईडी झालर बनाना सीखा है। इन झालरों से 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस) को कलक्ट्रेट और विकास भवन की इमारत जगमगाई गई थी।

ग्रामीण महिलाओं के इस हुनर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु भी सराहना कर चुकीं हैं। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना के अनुसार महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दे दिया गया है। प्रशासन द्वारा महिलाओं को कच्चा माल दिया जाएगा। महिलाओं के बल्ब व एलईडी झालर पहले चरण में ग्रामीण इलाकों में बेची जाएंगी। उसके बाद उन्हें स्थानीय बाजारों में उतारा जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:देवभूमि की बेटियां किसी से कम नहीं,पिथौरागढ़ की दीया का बैंगलोर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में चयन

यह भी पढ़े:लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अश्लील हरकत करते पकड़ा गया बाबा, युवती निकली बच्चे की मां

महिलाओं को जानकारी मिली थी कि 26 जनवरी में कलक्ट्रेट व विकास भवन को तिरंगे के रंग में सजाने के लिए झालरों की आवश्यकता है। सभी महिलाओं ने मिलकर यूट्यूब में अपलोड वीडियो को देखकर झालर बनाने की योजना बनाई। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें कच्चा माल दिया गया।

पलक के अनुसार यूट्यूब के माध्यम से महिलाओं ने वीडियो देखी। वीडियो देख महिलाओं ने एक साथ बैठकर एक सप्ताह में 500 एलईडी झालरें तैयार कर दीं। जिसके बाद 26 जनवरी को कलक्ट्रेट और विकास भवन की इमारत को सजाया गया।

यह भी पढ़े:नैनीताल की पूजा पडियार ने ऐपण से बनाई पहचान तो सीएम ने किया उनका सम्मान

यह भी पढ़े:राष्ट्रीय कला उत्सव में बागेश्वर की बेटी नंबर वन,पहाड़ी मांगल गीत ने दिलाई पहचान

To Top