Uttarakhand News

ओमीक्रोन मुक्त हुआ उत्तराखंड…चारों संक्रमितों ने कोरोना को हराया

ओमीक्रोन मुक्त हुआ उत्तराखंड...चारों संक्रमितों ने कोरोना को हराया

देहरादून: कोरोना वायरस का नया ओमीक्रोन वैरिएंट कोरोना की तीसरी लहर का संभावित खतरा अपने साथ लेकर जरूर आया है। मगर देवभूमि से राहत भरी खबर आई है। उत्तराखंड में जिन चार लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी, उन सभी ने इसे हरा दिया है। जी हां, उत्तराखंड में अब चारों ओमीक्रोन संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। विभाग की मानें तो उत्तराखंड में चारों ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चारों मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों में विदेश से देहरादून हरिद्वार पहुंचे चार लोगों में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी।

Join-WhatsApp-Group

बीती 27 दिसंबर को उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के 3 नए संक्रमित मिले थे। जिनमें से दो मरीज राजपुर रोड देहरादून जबकि एक मरीज हरिद्वार से सामने आया था। देहरादून निवासी दोनों मरीज दुबई से वापस लौटे थे। ओमीक्रोन की पुष्टि के बाद ही स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें आइसोलेट करा दिया था। बता दें कि पूर्व में कांवली रोड देहरादून निवासी 23 वर्षीय युवती में भी ओमीक्रोन संक्रमण पाया गया था। जो कि 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली लौटी थी।

जब ओमीक्रोन मरीजों की संख्या बढ़कर उत्तराखंड में चार हुई तो शासन प्रशासन की नाक में दम हो गया। इसी के बाद नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया था। अब राहत की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग ने इनकी दोबारा जांच कराई तो चारों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडेय ने जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सभी जिलों के चिकित्सालयों में व्यापक व्यवस्था बनाने को कहा गया है। इसी कड़ी में सभी जिलों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शासन प्रशासन इस नए खतरे को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेना चाहता है। इसलिए लगातार जनमानस से नियमों की पालना करने की अपील की जा रही है।

To Top