Uttarakhand News

रेल यात्री ध्यान दें, उत्तराखंड में 4 ट्रेनें रद्द और 5 ट्रेनों का भी रुट डायवर्ट

Uttarakhand news: Railways News: उत्तराखंड से प्रतिदिन लाखों यात्री रेल यात्रा करते हैं। रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 13 अगस्त से मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड के मिरानपुर कटरा स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत का काम शुरू होगा। जिसके चलते इस रूट की चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द किया गया है। तो वहीं प्रभावित ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा और कुछ ट्रेनें लेट भी चल सकती हैं। ( Railway news Update )

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य आफताब खान का कहना है कि रेलवे द्वारा मरम्मत कार्य के कारण मेगा ब्लॉक के तहत बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 13, 14 और 15 अगस्त को रद्द की गई है। तो वहीं वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 14, 15 और 16 अगस्त को रद्द रहेगी। बरेली संगम एक्सप्रेस ट्रेन भी 14, 15 और 16 अगस्त तक रद्द कर दी गई है। ( 4 Train cancelled and 5 train route diverted in uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस (टनकपुर-सिंगरौली) 14 और 16 अगस्त को डायवर्ट रहेगी। 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस (टनकपुर-शक्तिनगर) 15 अगस्त को डायवर्ट रहेगी। 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस (सिंगरौली-टनकपुर) 13, 14 और 15 अगस्त को डायवर्ट रहेगी। 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस (शक्तिनगर-सिंगरौली) 14 अगस्त को डायवर्ट रहेगी। बता दें कि इन ट्रेनों को पीलीभीत से विशालपुर और शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा।

ये ट्रेनें लेट चलेंगी

12332 जम्मूतवी से हावड़ा, हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन 15 अगस्त को 2 घंटे की देरी से चलेगी। 15098 जम्मूतवी से भागलपुर, अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन 13 अगस्त को 2 घंटे की देरी से चलेगी। 13152 जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 13 और 15 अगस्त को 2 घंटे की देरी से चलेगी। 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़, अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन 13 और 15 अगस्त को 2 घंटे देरी से चलेगी। 12379 हावड़ा से देहरादून, कुंभ एक्सप्रेस 15 अगस्त को 4 घंटे देरी से चलेगी। ट्रेनों के रद्द होने और समय बदलने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सा्मना करना पड़ सकता है।

To Top