Uttarakhand News

उत्तराखंड में रिकॉर्ड बारिश, पूरे प्रदेश में बंद हो गई हैं 449 सड़कें

राहत भरी खबर, रामनगर-हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में चार मार्ग और खुले

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जनजीवन थम सा गया है। नदी और नाले उफान पर हैं जबकि पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से उत्तराखंड में 400 से ज्यादा मार्ग बंद हैं। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में बारिश का कहर जारी है।

राज्य में 449 सड़कें बंद हैं। इस बीच आपदा की वजह से 2 लोगों की मौत होने के अलावा एक के लापता होने की जानकारी भी सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी अगले 3 दिन तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Join-WhatsApp-Group

गुरुवार को भी कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से बंद हाईवे में हजारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 558 सड़क के बंद रही जिसमें से 109 सड़कों को ही खोला जा सका। बंद रास्तों में 33 स्टेट हाईवे 15 मुख्य जिला मार्ग 11 जिला मार्ग 197 ग्रामीण मार्ग और 192 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद है जिन्हें खोलने के लिए 343 जेसीबी लगाई गई है।

To Top