देहरादून: बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर एक बार फिर खुशियां आने वाली हैं। ये खबर आपको रोजगार के करीब पहुंचाने के लिए ही है। दरअसल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4845 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिनके लिए हाईस्कूल पास किए हुए युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में नौकरियों की कमी के चलते बीते काफी समय से युवा परेशान थे। मगर अब एक-एक कर कई मौके सामने आ रहे हैं। इस बार ना सिर्फ ग्रेजुएशन किए हुए बल्कि 10वीं पास किए हुए युवाएं के लिए भी शानदार मौका आया है। नौकरी पाने के इससे बढ़िया मौका आपको नहीं मिल सकता है।
ग्रामीण डाक सेवक के 4845 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के युवा https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p9/reference.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बाकी हर तरह की जानकारी आपको इस खबर में नीचे दी गई है।
आवेदन
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 23 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तारीख – 22 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 22 सितंबर 2021
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख – अभी तय नहीं
शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी – 100 रुपए
एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिला आवेदकों के लिए – कोई शुल्क नहीं
नोट – आवेदन शुल्क नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है।
वेतनमान
1. टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
बीपीएम – रु.12,000/-
एबीपीएम/डाक सेवक – रु. 10,000/-
2. टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
बीपीएम – रु. 14,500/-
एबीपीएम/डाक सेवक – रु. 12000/