हल्द्वानी: राज्य सरकार कॉलेजों को स्मार्ट बनाने की तरफ काम कर रही है। इसी के तहत राज्य के सरकारी कॉलेजों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा को शुरू कराया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने 4G हाई स्पीड सेवा का उद्घाटन किया। इस सेवा के शुरू होने के बाद कॉलेज विद्यार्थी 50 एमबीपीएस की स्पीड के साथ पढ़ाई कर सकेंगे। फ्री वाईफाई का इस्तेमाल वीडियो और गेम्स को लेकर ना हो इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि दो महीने में सभी कॉलेजों में तेज इंटरनेट की सेवा दी जाएगी। यह बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को अब सीमित नहीं रहना पड़ेगा। पढ़ाई के लिए उनके पास कई विकल्प मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे इंटरनेट तकनीक के जरिए पठन-पाठन में और सुधार लाएंगे जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के अलावा सरकार खेल और शिक्षा से संबंधित अन्य सामग्री भी विद्यार्थियों को देगी।
सरकार की कोशिस है कि राज्य के किसी भी कॉलेज में प्राचार्य की कोई कमी नहीं हो। अगर ऐसा होता है तो उसको सुधारने की दिशा में काम किया जाएगा। एमबीपीजी कॉलेज में हुए कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक और उनेता प्रतिपक्ष से इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रही। उन्होंने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि पढ़ाई के लिए इंटरनेट बेहद जरूरी हो गया है। 4G इंटरनेट सेवा बच्चों के पढ़ाई के लिहाज से बहुत कारगर साबित होगी।