Uttarakhand News

उत्तराखंड में हर आंख हुई नम, देहरादून एयरपोर्ट लाए जा रहे हैं शहीद बेटों के पार्थिव शरीर


Uttarakhand news: Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों में रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी और टिहरी के थाती दांगल निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी हैं। सभी जवानों के पार्थिव शरीर आज देहरादून एयरपोर्ट पर लाए जाएंगे। इस खबर के बाद प्रदेश में शोक की लहर है। तो वहीं हर किसी की आंख नम है।  ( 5 soldiers from uttarakhand martyred in Terrorist attack )

ये जवान हुए शहीद

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में टिहरी जिले के जांबाज आदर्श नेगी शहीद हुए हैं। 26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे। आदर्श ने अपनी बारहवी तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से की। जिसके बाद वर्ष 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए। उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में थी। ( Adarsh negi )

Join-WhatsApp-Group

आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग जिले के कांडाखाल निवासी आनंद सिंह रावत भी शहीद हुए हैं। आनंद सिंह रावत की उम्र 41 साल थी। वो सेना में नायब सुबेदार के पद पर थे। शहीद का परिवार देहरादून में रहता है। तो वहीं उनकी मां और भाई गांव में रहते हैं। । ( Anand singh rawat )

पौड़ी जिले के हवलदार कमल सिंह भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। हवलदार कमल सिंह लैंसडाउन तहसील के पापरी गांव के निवासी थे। ( Kamal singh )

पौड़ी गढ़वाल जिले के राइफलमैन अनुज नेगी भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। अनुज नेगी रिखणीखाल तालुक के डोबरिया गांव के निवासी थे। ( Anuj negi )

आतंकी हमले में टिहरी गढ़वाल जिले के नायक विनोद सिंह भी शहीद हुए हैं। विनोद सिंह जाखणीधार तालुक के चौंद जसपुर गांव के रहने वाले थे। शहीद विनोद सिंह के परिवारवाले देहरादून के भनियावाला में रहते हैं। ( Vinod singh )

सीएम धामी ने जताया शोक

सीएम धामी ने कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों की शहादत पर शोक जताया है। सीएम ने कहा- कठुआ (J&K) में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं और पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएंगे। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

 

To Top