Pauri News

उत्तराखंड: कक्षा के बीच में बेहोश हुई पांच साल की छात्रा, हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Kotdwar news: Girl student died: कोटद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां स्कूल में हालत बिगड़ने पर पांच वर्ष की एक छात्रा की मौत हो गई। मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। वहीं चिकित्सक ने सांप या किसी जहरीले कीड़े के काटने से बच्ची की मौत होने की आशंका जताई है। ( 5 Year old Girl student died in kotdwar )

यूकेजी की छात्रा थी

बता दें कि कलालघाटी निवासी दंपती मुकेश रावत एवं रेखा की पुत्री खुशी उम्र 5 वर्ष लिटिल चिल्ड्रन होम एकेडमी कण्वघाटी में यूकेजी की छात्रा थी। बृहस्पतिवार सुबह खुशी स्कूल गई थी। जहां हालत बिगड़ने पर वह बेसुध हो गई। परिजनों से संपर्क नहीं होने पर स्कूल संचालक प्रीतम सिंह खुशी को उसके घर ले गए। लेकिन खुशी के माता-पिता घर पर नहीं मिले। उन्होंने पड़ोसी की मदद से खुशी की मां रेखा को घर बुलाया । जिसके बाद प्रीतम और रेखा खुशी को लेकर पीएचसी कलालघाटी लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने खुशी को बेस अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ( UKG class girl student died )

Join-WhatsApp-Group

कक्षा में बेसुध हुई खुशी

बेस अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इमरान का कहना है कि बच्ची के पैर में सांप या किसी जहरीले कीड़े के काटने के निशान मिले हैं। वहीं, स्कूल संचालक प्रीतम सिंह ने बताया कि खुशी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। और वह कक्षा में सो जाती थी। बृहस्पतिवार को भी वह कक्षा में बेसुध हो गई। उठाने पर भी जब वह नहीं उठी, तो उसे उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं, खुशी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

To Top