Uttarakhand News

उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 50% की सब्सिडी


Uttarakhand news: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार 16 सितंबर को प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 100 और 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी देने की घोषणा की है। प्रदेश के करीब 11.50 लाख उपभोक्ता इस सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे। ( Subsidy in Electricity )

100 यूनिट बिजली खर्च पर 50% सब्सिडी

बता दें कि सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास स्थित सेवा सदन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुड़की में बने भवनों के लाभार्थियों को कब्जा पत्र वितरण और ऊर्जा विभाग के तमाम योजनाओं के शिलान्यास संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय जिलों में हर महीने 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार 50 फीसदी सब्सिडी देगी। तो वहीं उच्च हिमालय क्षेत्र में हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। हालांकि इस सुविधा का लाभ 1 किलोवाट तक के विद्युत कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा। ( 50 percent Subsidy on 100 Electricity units)

Join-WhatsApp-Group

200 यूनिट बिजली खर्च पर 50% सब्सिडी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पिटकुल की ए.डी.बी. वित्त पोषत 05 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन 05 परियोजनाओं में 220 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन सेलाकुई एवं संबंधित लाईन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन आराघर एवं संबंधित लाईन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन लोहाघाट एवं संबंधित लाईन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन धौलाखेड़ा एवं संबंधित लाईन के निर्माण कार्य तथा 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय और संबंधित लाईन के निर्माण कार्य किया जाएगा। ( 50 percent Subsidy on 200 Electricity units)

977 करोड़ की धनराशि होगी खर्च

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमांऊ क्षेत्र में केन्द्र पोषित आर.डी.एस.एस योजना के अन्तर्गत 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना के कार्य एवं एडीबी द्वारा बाह्य सहायतित उत्तराखण्ड क्लाइमेट रेजिलिएन्ट पावर स्टिम डवलपमेंट प्रोजक्ट के अन्तर्गत देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाईनों को भूमिगत किये जाने वाले कार्यों का शुभारंभ किया। इसमें लगभग 977 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बनाए गए लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर रुड़की के भवनों के 101 लाभार्थियों को पजेशन पत्र और चाबी भी सौंपी। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सतत विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। जिन विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, इनसे राज्य में विद्युत की आपूर्ति और वितरण की व्यवस्था बेहतर होगी। साथ ही प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा भी मिलेगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा। स्मार्ट मीटरों से ऊर्जा आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त होगी. साथ ही आम जनता की बिलिंग सम्बन्धित समस्याएं भी दूर होंगी।

To Top