
UttarakhandNews : Haldwani : UPCL : ElectricityBill : TrendingNews : HaldwaniNews : उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। ऊर्जा निगम (UPCL) ने यह फरमान जारी किया है कि अब बिजली बिलों का आंशिक भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। शहर डिविजन के विद्युत वितरण खंड के अनुसार यह व्यवस्था मार्च तक लागू रहेगी।
शहर में ऐसे कई उपभोक्ता हैं जो एक साथ पूरी राशि जमा नहीं कर पाते थे। पहले उन्हें किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी जाती थी…लेकिन इस बार निगम ने इस पर सख्ती कर दी है। अधिकारियों के अनुसार वित्तीय वर्ष के अंत और लंबे समय से लंबित बिलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
शहर डिविजन में कुल 50 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें 50 हजार से अधिक बिल वाले 350 बकायेदार हैं जिन पर 4.50 करोड़ रुपए बकाया है। वहीं 50 हजार से कम बिल वाले लगभग पांच हजार उपभोक्ताओं पर 6 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है। अभी 50 हजार से अधिक के बकायेदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है। कुल मिलाकर 5350 बकायेदारों से 10.50 करोड़ रुपए वसूली की जाएगी।
पहले यूपीसीएल उपभोक्ताओं को बिल राशि का 50 प्रतिशत जमा करने पर राहत देता था। लेकिन बकाया बढ़ने और बकायेदारों की संख्या के कारण नया आदेश जारी किया गया है। इससे कनेक्शन कटने के डर से उपभोक्ता जल्द ही बकाया जमा करेंगे।
विद्युत वितरण खंड ग्रामीण डिविजन की टीम ने बुधवार को टीपीनगर क्षेत्र में अभियान चलाया। यहां दो दुकानदारों के कनेक्शन काटे गए, जिनका बिल 50 हजार रुपए बकाया था। अवर अभियंता धीरज पंत ने बताया कि लंबित बिल जमा न करने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई कर रहा है।
नई व्यवस्था
दिसंबर तक उपभोक्ता बिल राशि का 50 प्रतिशत जमा कर सकेंगे। जनवरी से मार्च तक पुराने बिल एकसाथ जमा करना अनिवार्य होगा। यह आदेश विद्युत वितरण कार्यालय में चस्पा कर दिया गया है।
UPCL अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि उपभोक्ता समय पर बिल जमा करें और निगम को लंबित राशि की वसूली में आसानी हो।






