Haldwani: Coaching: Inspection: दिल्ली में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड में कोचिंग संस्थानों की चैकिंग का दौर शुरू हो गया है। इसको लेकर शासन द्वारा प्रत्येक जिले में कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए बना दी है। हल्द्वानी में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संचालित कोचिंग सेंटर में प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। गुरुवार को दुर्गा सिटी सेंटर में स्थित कोचिंग सेंटरों की जांच प्रशासन द्वारा की गई है। मुख्य नगर आयुक्त, सचिव जिला विकास प्राधिकरण सहित एडिशनल एसपी और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने टीम सहित ताबड़तोड़ छापेमारी की।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे राज्य भर के कोचिंग सेंटरो की जांच हो रही है। इसी क्रम में डीएम नैनीताल के निर्देश पर एक कमेटी बनाई गई है। जिसपर कार्यवाई की गई है। शहर में कई कोचिंग सेंटर या शिक्षण संस्थान जो बेसमेंट में चल रहे हैं। नवाबी रोड महिला डिग्री कॉलेज के पास एक बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर कई सारी गड़बड़ियां पाई गई जिसमें कोचिंग सेंटर के संचालक को तत्काल सारी गड़बड़ियों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गुरुवार को हुई चैकिंग में 6 कोचिंग सेंटरों को सील किया गया है।