Kainchi dham fair 2024: Neem karoli baba: उत्तराखंड का कैंची धाम मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। पिछले कुछ वर्षों से भारत के विख्यात लोग नीम करौली बाबा के दर्शन करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। ये बाबा की शक्ति ही है कि बहुत दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहै हैं। बाबा के आशीर्वाद के लिए विदेश से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां कैंची धाम पहुंच रही हैं। हर साल कैंची धाम में 15 जून को कैंची मेला का आयोजन किया जाता है। और इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है। 15 जून यानी आज कैंची धाम में मेले की शुरुआत हो गई है। कैंची धाम का आज 60वां स्थापना दिवस है और ऐसे में नीम करौली बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है। कैंची धाम में सुबह 5.30 बजे बाबा नीम करौली महाराज को भोग लगाने के बाद मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू हो गया है। ( 60th foundation day of Kainchi Dham )
2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
सुबह पांच बजे से बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि बाबा को भोग लगाने के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही अभी तक पांच हजार से अधिक लोग प्रसाद लेकर लौट चुके हैं। ( kainchi Dham fair 2024 )
जयकारों से गूंज उठा कैंची धाम
ये बाबा के प्रति आस्था ही है की शुक्रवार शाम को देश के कोने-कोने से 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे। बाबा के दरबार में आए इन श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्रद्धालुओं में बाबा के प्रति श्रद्धा और प्रेम का भाव इसे देख कर लगया जा सकता है कि बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा। मंदिर समिति की ओर से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। ( 20 thousand Devotees chants Hanuman chalisa in Kainchi dham )
दर्शन के लिए चार किमी लंबी लाइन लगी
कैंची धाम में सुबह पांच बजे से बाबा के दर्शन के लिए चार किमी लंबी लाइन लग गई। लाइन में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने घंटों इंतजार के बाद बाबा के दर्शन कर मालपुए का प्रसाद लिया। वहीं मंदिर के मुख्य द्वार से भवाली और अल्मोड़ा की ओर से आने वाले भक्त बाबा के जयकारों के साथ बाबा के दर्शन करते हुए वहां से निकलते रहे।
नीम करोली बाबा के बारे में
नीम करोली बाबा जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में वर्ष 1900 के करीब हुआ था। वह बजरंगबली के भक्त थे। नीम करोली बाबा का शुरुआती नाम लक्ष्मण नारायण शर्मा था। वह धनी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे। मान्यताओं के अनुसार, नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार बताया गया है। उनको लक्ष्मण दास, नीम करोली बाबा, तिकोनिया वाले बाबा और तलईया बाबा जैसे नामों से जाना जाता था।