Uttarakhand News

उत्तराखंड सरकार ने फिक्स की रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत, अब देने होंगे 719 रुपए


देहरादून: निजी लैब द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए मनमाने रूप से शुल्क लेने पर सरकार ने लगाम लगा दी है। सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत ₹719 निर्धारित कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद निजी लैब अब मनमानें रूप से शुल्क नहीं ले पाएंगा। निजी लैब के खिलाफ सरकार को लगातार शिकायते मिल रही हैं। कभी कोरोना रिपोर्ट को लेकर संशय पैदा हो रहा है तो कभी अधिक शुल्क लेने की शिकायत लगातार मिल रही थी।

सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी द्वारा जारी आदेश में कोविड-19 के टेस्ट करने वाली प्रयोगशालाओं में अब अधिकतम ₹719 में यह टेस्ट कराया जाएगा इसके अलावा निजी प्रयोगशालाओं के सभी परीक्षण के पश्चात आईसीएमआर के पोर्टल पर इसकी रिपोर्ट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्टेट सर्विलेंस अधिकारी को भी रिपोर्ट की एक प्रति उपलब्ध करानी होगी और सरकार के इस आदेश के उल्लंघन पर महामारी अधिनियम अट्ठारह 1897 और उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 के संगत प्रावधानों के उल्लंघन के होने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार के इस फैसले से प्राइवेट लैब जो आज तक मनमानी कीमत वसूल रहे थे उस पर अंकुश लगेगा। तथा साथ ही सरकार के इस फैसले से आम आदमी को भी काफी राहत मिलेगी।

Join-WhatsApp-Group
To Top