Dehradun News

उत्तराखंड में एक साथ 84 ट्रेनी आईएएस अफसर कोरोना पॉजिटिव, आप सर्तक रहें…


देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 4482 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य भर में 6 लोगों की मौत हुई है। अब राज्य में कुल 20620 कोरोनावायरस के एक्टिव मामले आ गए हैं। जबकि 1865 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।

वहीं लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में 84 ट्रेनी आईएएस अफसर और कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। अब अकादमी के भीतर ही कंटेनमेंट जोंन बनाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा ये लापरवाही कैसे हुई इसकों लेकर भी जांच चल रही है।

Join-WhatsApp-Group

मंगलवार को देहरादून में 1687 मामले आए हैं जबकि नैनीताल जिले में 644 और हरिद्वार जिले में 582 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोड़ा में 207 मामले जबकि चमोली में 202 मामले चंपावत जिले में 104 मामले और ऊधम सिंह नगर में भी 398 नए मामले सामने आए हैं। जबकि टिहरी में 157 मामले और बागेश्वर में 81 मामले पिथौरागढ़ में 30 मामले रुद्रप्रयाग में 75 मामले और उत्तरकाशी में 45 मामले सामने आए हैं।

To Top