Nainital-Haldwani News

रामनगर: मजदूरी करने के लिए गए युवक की सिंचाई गूल में गिरने से मौत


रामनगर: रामनगर में मजदूरी करने के लिए घर से निकले युवक की सिंचाई गूल में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़े:देहरादून में विधवा रेस्ट्रो संचालक के साथ रोडवेज कर्मियों ने की छेड़छाड़

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:केवल 1,523 कोरोना केस बाकि,जल्द कोरोना फ्री स्टेट बन सकता है उत्तराखंड

ग्राम किशनपुर छोई निवासी रमेश राम उम्र 40 सुबह घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। जब देर शाम तक रमेश घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले रमेश की तलाश करने लगे शाम को गांव के कुछ लोगों ने रमेश को गांव की सिंचाई गूल में गिरा हुआ देखा और इसकी सूचना परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले रमेश को गूल से निकालकर इलाज के लिए रामनगर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बड़े भाई हरगोविंद ने बताया कि छोटे भाई रमेश की आँखों की रोशनी कमजोर है जिसके कारण रमेश गुल में गिर गया होगा इसलिए परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। वहीं, मामले में कोतवाली के एसआई बीसी मासीवाल ने बताया कि पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़े:पहाड़ के बाद मैदानी जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

यह भी पढ़े:कोट गांव बिजली का बिल वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम, ग्रामीणों के साथ हो गई हाथापाई

To Top