Uttarakhand News

रुड़की : आईआईटी में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या ,कैंपस में पसरा शोक


रुड़की : अक्सर खबरों में आप पढते होंगे की पढाई के बोझ से तंग आकर छात्र/ छात्रा ने आत्महत्या कर ली । ऐसी खबरें कोटा से सामने आती रहती हैं । आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं वह रुड़की आईआईटी से है । रुड़की आईआईटी में बीटेक के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम वंसी अभिजीत सिंह है , वह रुड़की आईआईटी में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था ।

रुड़की आईआईटी हॉस्टल में छात्र ने की ख़ुदकुशी, कुछ दिनों से था तनाव में

छात्र मूलत: गुजरात के सूरत का जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को मृतक छात्र के परिजनों को सौंप दिया है।संस्थान के बीटेक बायोटेक इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र अभिजीत वनसिया ने गोविंद भवन हॉस्टल के अपने कमरे में रस्सी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। अभिजीत गुजरात के सूरत का रहने वाला था।

Join-WhatsApp-Group

घटना का पता उस समय लगा जब अभिजीत के साथी उसके क्लास और मेस में खाना खाने के लिए नहीं पहुंचने पर उसके कमरे पता लगाने गए । इस दौरान अभिजीत के साथी निर्मल, सुबोध और दीपक ने उसे ढूंढना शुरू किया. कुछ साथियों ने बताया कि अभिजीत का कमरा बंद है।काफी खटखटाने के बाद भी कमरा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजे के ऊपर बने एक दरार में से झांककर देखा ।अभिजीत के फांसी लगाने की सूचना छात्रों ने संस्थान प्रशासन को दी । आनन फानन में डीन स्टूडेंट प्रोफ़ेसर आनंद जोशी समेत सभी अधिकारी हॉस्टल की ओर दौड़े. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिजीत के साथियों से उसके बारे में जानकारी हासिल की । लाश के पास से कोई नोट बरामद नहीं हुआ है । इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया ।

 

 

 

image source:news 18 india network

To Top