Uttarakhand News

देहरादून में क्रिकेटरों की चलती कार में लगी आग, वक्त रहते निकले बाहर

Ad

Cricketer: Car: Fire: Dehradun: Cricket Association Of Uttarakhand: रविवार शाम देहरादून में रिस्पना पुल के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हल्द्वानी के पांच क्रिकेटर जिस कार से यात्रा कर रहे थे, उसमें अचानक तकनीकी कारणों से आग लग गई। आग लगते ही सभी खिलाड़ियों ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी संजीत कुमार के अनुसार, यह घटना शाम करीब पौने छह बजे की है। कार जैसे ही रेड लाइट पर रुकी, उसके पिछले हिस्से से धुआं और आग उठने लगी। वहां मौजूद एक ठेला चालक ने तुरंत कार सवारों को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद कार में बैठे सभी क्रिकेटर तुरंत बाहर निकल आए और अपना किट बैग (बेट, ग्लव्स, हेलमेट, पैड आदि) भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

कुछ ही पलों में कार आग के गोले में तब्दील हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद जली हुई कार को पुलिस लाइन भिजवाया गया।

कार चला रहे अटल पलेड़िया के साथ उसमें हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा निवासी प्रदीप देवली, नींव बगडवाल, आकाश और परितोष सवार थे। सभी खिलाड़ी देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित अंडर-23 क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए देहरादून आए थे। वे सुबह छिद्दरवाला स्थित आयुष एकेडमी में अभ्यास के बाद शाम को लौट रहे थे।

घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और यातायात को दूसरी ओर से डायवर्ट करना पड़ा। पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। क्रिकेट कोच दान सिंह कन्याल ने बताया कि राहत की बात यह है कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top