
Goa Nightclub Fire : Dehradun News : Uttarakhand Victims : Tragic Incident : Fire Accident India : Tehri : गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई…जिनमें पांच उत्तराखंड के निवासी भी शामिल हैं। यह घटना राज्य में मातम का कारण बनी हुई है।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के चाह गाडोलिया गांव के 24 वर्षीय सतीश राणा की भी इस हादसे ने जान ले ली है। सतीश अपने परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था और छोटे भाई की पढ़ाई की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी। सतीश लंबे समय से गोवा के नाइट क्लब में काम कर रहे थे…जहां इस त्रासदी ने उन्हें जीवन से वंचित कर दिया।
सतीश राणा की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक का माहौल है। गंभीर रूप से झुलसे सतीश को गोवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था…लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके परिवार का मुख्य रोजगार खेती-बाड़ी है।
टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है और राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सतीश का शव आज शाम तक टिहरी गढ़वाल लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने गोवा सरकार से अनुरोध किया है कि प्रभावित उत्तराखंड निवासियों के परिजनों से तुरंत संपर्क स्थापित किया जाए और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। गोवा के मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी प्रभावितों को चिकित्सा और प्रशासनिक सहायता दी जा रही है।






