नैनीताल: नगर के समीप बेल क्षेत्र में जनेऊ संस्कार समारोह में एक युवती से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां किसी बात को लेकर कुछ लोगों ने मिलकर एक युवती को जमकर पीट दिया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगे। युवती के बयानों के आधार पर तल्लीताल थाना पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया हैं। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में लोगों के साथ धोखा,आयुष्मान भारत के तहत बना गोल्डन कार्ड निकला फर्जी
यह भी पढ़े:नैनीताल में 11 वर्षीय इशिता ने गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए दिया चंदा
पुलिस के अनुसार नगर के समीप बेल निवासी अंजू परगाई की जनेऊ संस्कार में गाँव के तीन व्यक्तियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर तीनों लोग युवती के साथ गाली गलौच और अभद्रता पर उतर आए साथ ही मारपीट करने लगे इतना ही नहीं तीनों उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगे। मामला इस हद तक बढ़ गया की वहाँ मौजूद लोगों द्वारा मुश्किल से मामला शांत कराया गया जिसके बाद युवती द्वारा तीनों व्यतियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है ।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर बेल निवासी प्रताप सिंह, करन सिंह व गंगा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच एसआई महेश राम को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़े:नैनीताल जिले में तीन तलाक का मामला,फोन पर तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता
यह भी पढ़े:नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में आई भर्तियां, हाईस्कूल पास भी कर सकते हैं अप्लाई