Uttarakhand News

नृसिंहगाचल पर्वत से अचानक गिरे विशाल बोल्डर! कई मकान ध्वस्त, एक घायल

Sudden landslide from Nrusinhagachal mountain
Ad

देवप्रयाग(श्रीनगर गढ़वाल ): देवप्रयाग के बहा नगर के बाजार क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब नृसिंहगाचल पर्वत का एक हिस्सा अचानक दरक गया। भूस्खलन के चलते विशाल बोल्डर तेजी से नीचे लुढ़कते हुए बाजार में आ गिरे, जिससे कई मकानों को भारी नुकसान हुआ और एक व्यक्ति घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त ज़्यादातर लोग अपने घरों से बाहर थे…जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया। लेकिन दुर्भाग्यवश पनीलाल अपने घर के अंदर मौजूद थे और बोल्डरों की चपेट में आकर घायल हो गए। घायल पनीलाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया…जहां उनका इलाज चल रहा है।

भूस्खलन की चपेट में आकर विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा दो मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन भी मलबे में दब गए हैं। हादसे के कारण इलाके में कई बिजली के खंभे टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब नृसिंहगाचल पर्वत से इस तरह बोल्डर गिरे हों। वर्ष 2010 में भी इसी स्थान पर भारी बोल्डर गिरने की घटना हुई थी, जिसने उस समय भी लोगों को चिंता में डाल दिया था। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं ने क्षेत्र में भूस्खलन के खतरे को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इलाके की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है….ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

Ad Ad Ad
To Top