
Almora : Jageshwar Temple : Paternity Dispute: DNA Test : Uttarakhand News : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जागेश्वर धाम के शांत और पवित्र वातावरण में अचानक हंगामा मच गया, जब एक परिवार अपने नवजात बच्चे के असली पिता का फैसला कराने मंदिर पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चल रहा था। परिवार की सास का दावा था कि बच्चा उसका बेटे का नहीं….बल्कि बहू के कथित प्रेमी का है। बुधवार को कथित प्रेमी भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मंदिर पहुंचे।
मंदिर की परंपरा के अनुसार सत्य सिद्ध करने के लिए महामृत्युंजय के समक्ष जल पीना होता है। सास ने झिझक के बिना जल पीने की हामी भरी….लेकिन बहू ने इसे ठुकरा दिया और कहा कि अब केवल डीएनए परीक्षण ही सच्चाई बताएगा।
इस पर सास का गुस्सा बढ़ गया और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। स्थिति को देखते हुए मंदिर के पुजारी बीच-बचाव में आए और सभी को बाहर का मार्ग दिखाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।






