भगवान सुब्रमण्या स्वामी मंदिर के दानपात्र में आईफोन एस6 पड़ा हुआ था। पहले तो सबको लगा कि शायद ये नकली फोन है, लेकिन बाद में जांच करने के बाद पता चला कि फोन एकदम असली और चालू हालत में है। इसके बाद मंदिर में स्मार्टफोन के रूप में आये इस अनोखे चढ़ावे की सूचना मंदिर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एम शारदा कुमार को दी गई। अब इस अनोखे उपहार को लेकर लोग अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है किसी भक्त ने हो सकता फोन का व्यापार शुरू किया हो इसलिए उसने पहला फोन भगवान को भेंट किया।फोन चढ़ाने को लेकर कई अनुमान लग रहे हैं जिसमें से कुछ लोग कह रहे हैं कि हो सकता फोन चढ़ाने वाले ने अपने दोषों को कम करने के लिए महंगा चढ़ावा चढ़ाया है। हालांकि अब सच क्या है ये तो आईफोन 6एस चढ़ाने वाला ही बता सकता है। वहीं इस संबंध में मंदिर समिति का कहना है कि वह इस उपहार को लेकर सरकार से मशविरा करेगी उसके बाद ही इसको लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। बहरहाल इन दिनों मंदिर में आईफोन 6एस चढ़ने वाला यह मामला काफी चर्चा में है।
भक्त ने दान में दिया अनोखा तोहफा , देख कर हैरान रह गए मंदिर के सेवक
भगवान सुब्रमण्या स्वामी मंदिर के दानपात्र में आईफोन एस6 पड़ा हुआ था। पहले तो सबको लगा कि शायद ये नकली फोन है, लेकिन बाद में जांच करने के बाद पता चला कि फोन एकदम असली और चालू हालत में है। इसके बाद मंदिर में स्मार्टफोन के रूप में आये इस अनोखे चढ़ावे की सूचना मंदिर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एम शारदा कुमार को दी गई। अब इस अनोखे उपहार को लेकर लोग अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है किसी भक्त ने हो सकता फोन का व्यापार शुरू किया हो इसलिए उसने पहला फोन भगवान को भेंट किया।फोन चढ़ाने को लेकर कई अनुमान लग रहे हैं जिसमें से कुछ लोग कह रहे हैं कि हो सकता फोन चढ़ाने वाले ने अपने दोषों को कम करने के लिए महंगा चढ़ावा चढ़ाया है। हालांकि अब सच क्या है ये तो आईफोन 6एस चढ़ाने वाला ही बता सकता है। वहीं इस संबंध में मंदिर समिति का कहना है कि वह इस उपहार को लेकर सरकार से मशविरा करेगी उसके बाद ही इसको लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। बहरहाल इन दिनों मंदिर में आईफोन 6एस चढ़ने वाला यह मामला काफी चर्चा में है।