
Uttarakhand Police: Sub Inspector Krishna Chandra Arya: Central Home Minister Medal: Crime Investigation: Udham Singh Nagar: Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर है। नानकमत्ता में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सब-इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र आर्य को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
एसआई कृष्ण चंद्र आर्य ने 29 दिसंबर 2021 को हुई इस हत्या की विवेचना करते हुए तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया नेटवर्क के माध्यम से मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड, खून लगी जींस, नकदी और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए। 20 मई 2025 को अदालत ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि कृष्ण चंद्र आर्य की इस मामले में भूमिका न केवल जांच के सफल निपटान में बल्कि पुलिस विभाग की पेशेवर दक्षता को उजागर करने में भी अहम रही। इस सम्मान से न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की पहचान हुई है….बल्कि पूरे उधम सिंह नगर जिले की पुलिस टीम के लिए यह गर्व का क्षण भी है।






