National News

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार धमाका

Ad

Blast in Delhi: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी दो से तीन गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।

घटना लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्ट के कुछ ही मिनटों में कार में भीषण आग लग गई और आसपास धुएं का गुबार फैल गया।

धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग झुलसने से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं। दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, धमाका “बहुत तेज और संदिग्ध प्रकृति का” था। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आतंकी साजिश थी या कोई तकनीकी खराबी।

स्पेशल सेल यूनिट और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ब्लास्ट के सैंपल जुटा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि धमाके में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।

दिल्ली पुलिस के DCP और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरे इलाके को घेर लिया गया है। आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और इलाके से दूर रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top