देहरादून: देहरादून में पुलिसवाला बनकर शिक्षिका से गहने ठगने के आरोपी युवक को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लेकर आ रही है। संभवत: एक या दो दिनों में पुलिस टीम देहरादून पहुंचेगी। पिछले 15 दिनों से पुलिस गैंग का पर्दाफाश करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस आखिरकार आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। बता दें पीड़ित ने इस मामले में पटेलनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े:सिलेंडर के दाम फिर बढ़ें, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 50 रुपए अधिक देने होंगे
यह भी पढ़े:10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी
डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि तीन दिसंबर को बाइक पर आए दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से सोने के कंगन, चेन आदि ठग लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए ठगों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया। मौके पर लगे सीसीटीवी से फुटेज ली गई। पुलिस ने जब ठगी के अंदाज का परीक्षण किया तो सामने आया कि इस तरह की घटना को ईरानी गैंग के सदस्य अंजाम देते हैं। पुलिस ने इस प्रकार के गैंग के करीब 40-45 सक्रिय अपराधियों की जानकारी एकत्रित की।
आसपास के सीसीटीवी फुटेज व महिला के बयानों के अनुसार और अपराधियों की घटना के समय लोकेशन जांची तो इनमें से एक की लोकेशन घटनास्थल पर मिल गई। गहनता से पूछताछ में सामने आया कि उक्त व्यक्ति ईरानी मोहल्ला, बुराड, मध्य प्रदेश वर्तमान निवासी अंबे सोसायटी ओशिवारा जोगेश्वरी, मुंबई निवासी जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर है जो कि ईरानी गैंग का सरगना है। जांच में पता चला कि जाकिर व उसके सदस्यों ने देश के विभिन्न प्रांतों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़े:हल्द्वानी में दहेज का मामला आया सामने,कोतवाली पहुंची महिला, पति के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़े:लोकसंस्कृति को बढ़ावा,DM बंसल की पहल,कुमाऊंनी रंग में नजर आएगी आपकी सरोवर नगरी