Uttarakhand: T20 Trophy: Karnataka: Yuvraj Chaudhary: Aakash Madhwal: पिछले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शतक जड़ने वाले उत्तराखंड के युवराज चौधरी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतकीय पारी खेली है। कर्नाटक के खिलाफ युवराज ने 60 गेंद में 123 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 205 का रहा।
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में भी युवराज ने कमाल का प्रदर्शन किया था और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद उन्हें उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी टीम में भी लगातार मौके मिलने लगे और पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में फिफ्टी जमाई।
बात सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी की करें तो युवराज के शतक के चलते उत्तराखंड ने कर्नाटक के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। युवराज की पारी को इसलिए भी काफी अहमियत दी जा रही है क्योंकि आईपीएल ऑक्शन से तुरंत पहले उनके बल्ले से शतक निकला है। इसका साफ मतलब है कि फ्रेंचाइजीज़ की नजर उनपर रहेगी। वहीं सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए शतक जमाने वाले युवराज पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इस मुकाबले को उत्तराखंड में 6 रन से अपने नाम किया। कर्नाटक की टीम 19.5 ओवर में 209 रनों पर ऑल आउट हो गई। आखिरी ओवर में आकाश मधवाल ने हैट्रिक जमाई और वो T20 में हैट्रिक लेने वाले उत्तराखंड की ओर से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले मयंक मिश्रा ने साल 2019 में ये कारनामा किया था।