Uttarakhand News : आईपीएल 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे उत्तराखंड के आकाश मधवाल का शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले तीन मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाश ने गुजरात आइटम्स के खिलाफ मैच जिताऊं प्रदर्शन किया। आकाश ने 4 चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने रिद्धमान साह, शुभमन गिल और डेविड मिलर को आउट किया।
आकाश ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के सभी क्रिकेट फैंस के लिए यह गर्व का पल है। आकाश मधवाल आईपीएल खेलने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी भी हैं। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में वह उत्तराखंड क्रिकेट टीम की कप्तानी भी करते हैं।
साल 2019 में अपना घरेलू क्रिकेट डेब्यू करने वाले रुड़की निवासी आकाश मधवाल 2021 से आईपीएल का हिस्सा हैं। सबसे पहले उन्हें आरसीबी ने नेट गेंदबाज के रूप में अपने दल में जोड़ा था। उसके बाद आकाश को मुंबई इंडियंस नेट गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया।
2022 आईपीएल सीजन के अंतिम दौर में जब सूर्यकुमार यादव चोट के चलते बाहर हुए तो मुंबई इंडियंस ने आकाश को 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया। 2023 आईपीएल सीजन से पहले मुंबई ने आकाश पर भरोसा जताया और उन्हें रिलीज नहीं किया। इस सीजन में आकाश ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की है और इस बारे में खुद कप्तान रोहित शर्मा भी कह चुके हैं।