देहरादून: राजनीति है और राजनीति में कुछ भी मुमकिन है। आम आदमी पार्टी ने जिसे अपना सीएम चेहरा बनाया था, अब वही कर्नल अजय कोठियाल भारतीय जनता पार्टी (Ajay Kothiyal BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स तो इसी ओर इशारा कर रही हैं। विधानसभा चुनाव मे गंगोत्री से चुनाव हारने वाले अजय कोठियाल चंपावत उपचुनाव (Champawat bypoll election) से पहले ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही कोठियाल समेत उनके कई समर्थकों ने आप से इस्तीफा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्नल कोठियाल 24 मई को बीजेपी में शामिल होंगे। उन्होंने 18 मई को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कोठियाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को त्यागपत्र (Ajay Kothiyal resigned from AAP) भेजा था। जिसमें उन्होंने अपने फैसले के पीछे पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं का जिक्र किया था।
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों (AAP Uttarakhand Assembly Elections 2022) से पहले अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। मगर उसका नतीजा भी कुछ खास नहीं रहा। पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब ना हो सकी। साल 2021 में राजनीति में आए कर्नल कोठियाल खुद अपनी गंगोत्री (Kothiyal lost Gangotri seat) सीट तीसरे नंबर पर रहते हुए हारे। वह केवल पांच हजार वोट ही जुटा पाए। उन्हें आप ने सीएम चेहरा बनाया था। लेकिन जैसी उम्मीद थी वैसा प्रदर्शन नजर नहीं आया। अब आप भी नए सिरे से पार्टी बनाना चाहती है तो इधर कोठियाल के भाजपा में शामिल होने के भी संदेश मिल रहे हैं। राजनीति में कौन-कब-किसका अपना हो जाए, कहना मुश्किल है।