Uttarakhand News

देहरादून में अमित शाह का फेक वीडियो वायरल, केस दर्ज


Uttarakhand news: Amit shah: Fake Video: देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल प्रसारित के आरोप में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अर्बन पहाड़ी नाम के पेज से यह वीडियो प्रसारित किया गया। एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वीडियो अर्बन पहाड़ी नाम के एक्स हैंडल पर प्रसारित की गई:

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार की देर शाम भ्रामक तथ्यों पर आधारित एक वीडियो प्रसारित होने के मामले का संज्ञान लिया। इस पर उन्होंने साइबर सेल व सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल को अलर्ट करते हुए जांच कर कारवाई के आदेश दिए। एसएसपी का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि समाज में वैमनस्यता फैलाने के लिए एक कूटरचित वीडियो अर्बन पहाड़ी नाम के एक्स हैंडल पर प्रसारित की गई है। इस पर साइबर सेल देहरादून की प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद प्रभारी साइबर सेल के निरीक्षक मनोज मैनवाल ने कोतवाली में इस मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर अर्बन पहाड़ी पेज के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

To Top