हल्द्वानी: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय वनडे और इंडिया ‘ए’ टीम का चयन किया गया है। आराम के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो रही है। वहीं शिखर धवन भी टीम का हिस्सा है। इसके अलावा रजत पाटेदार, श्रेयस अय्यर, शहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप चाहर और कुलदीप सेन को टीम में जगह दी गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 3 दिसंबर से शुरू हो रही है।
इसके अलावा चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम का चयन किया गया है। टीम की कमान देहरादून निवासी अभिमन्यु ईश्वरन (abhimanyu easwaran dehradun) को दी गई है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, रोहन कुन्नुमल, यश धुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव, सौरभ कुमार, राहुल चहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत सेठ को टीम में चुना गया है। दूसरे मुकाबले के लिए चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत को टीम में चुना गया है।
देहरादून निवासी अभिमन्यु ईश्वरन (abhimanyu easwaran cricketer) लंबे वक्त से भारतीय ए टीम का हिस्सा हैं। घरेलू क्रिकेट में वह बंगाल टीम की कप्तानी कर चुके हैं और ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए कप्तान चुना गया है। वह घरेलू क्रिकेट में 24 शतक और 47 फीफ्टी जमा चुके हैं। फर्स्ट क्लास में उनका उच्चतम स्कोर 233 रन हैं। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा अभिमन्यु रहे थे।