Haridwar News

उत्तराखंड: शौर्य और अभिनव ने जर्मनी में कमाल कर दिया, शूटिंग चैंपियनशिप में जीता पदक


World Deaf shooting Championship :  कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ यानी उत्तराखंड के कई युवाओं ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश और विदेश में राज्य के नाम को रोशन करना। रुड़की के शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल ने राज्य और देश का नाम रोशन कर दिखाया है। जर्मनी में आयोजित हुई डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल ने एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक हासिल किया है। ( Abhinav Deshwal And Shaurya Saini )

10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग

बता दें कि जर्मनी के हनोवर शहर में 28 अगस्त को आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय डेप शूटिंग चैंपियनशिप में हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के एलडीएवी मैदान के पास निवासी शौर्य सैनी और रुड़की के मंगलौर रोड निवासी अभिनव देशवाल दोनों युवकों ने अलग-अलग वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 8 सितंबर तक चलने वाली है। दोनों खिलाड़ी अब 25 और 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग में प्रतिभाग करेंगे। शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल कि इस विशेष उपलब्धि के बाद परिवार और पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। और परिवार के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी फाइनल में गोल्ड मेडल लेकर ही वापस लौटेंगे। ( Abhinav Deshwal And Shaurya Saini Won Silver Medal in Germany )

Join-WhatsApp-Group
To Top