
Cricket: Uttarakhand: Ramnagar:Abhiraj Dangwal: रामनगर के लिए गर्व की बात है कि स्थानीय रामनगर स्पोर्ट्स अकादमी के युवा क्रिकेटर अभिराज डंगवाल का चयन अंडर-14 उत्तराखंड क्रिकेट टीम में हुआ है। अभिराज अब मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके चयन से अकादमी और पूरे शहर में उत्साह का माहौल है।
अभिराज पिछले कुछ समय से रामनगर स्पोर्ट्स अकादमी में नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनकी सफलता के पीछे निरंतर अभ्यास, अनुशासन और कोचों का मार्गदर्शन अहम माना जा रहा है। अकादमी के प्रशिक्षकों ने इसे खिलाड़ियों की मेहनत और बेहतर प्रशिक्षण प्रणाली का परिणाम बताया है।
गौरतलब है कि इसी सत्र में अकादमी के कई खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अभिराज की यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है।






