Haridwar News

सोशल मीडिया को कहकर BYE, रुड़की के अभिषेक ने JEE एडवांस में सफलता पाई


रुड़की: कहने और करने के बीच का अंतर ही एक व्यक्ति को खास या साधारण बनाता है। रुड़की के अभिषेक खंडेलवाल ने खास सफलता पाकर ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरी देवभूमि का मान बढ़ाया है। अभिषेक ने जेईई एडवांस (JEE Advanced Result 2022) में पूरे देश में 209वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि अभिषेक खंडेलवाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

रुड़की के शेखपुरी मोहल्ले के रहने वाले अभिषेक खंडेलवाल ने अपनी सफलता का सारा श्रेय पिता विजय खंडेलवाल, माता राधा खंडेलवाल और गुरुओं को दिया है। बता दें कि अभिषेक के पिता की मेन बाजार स्थित डीसीएम मार्केट में कपड़ों की दुकान है। जबकि मां गृहिणी हैं। अभिषेक की सफलता की खबर पाकर पूरा परिवार खुश है।

Join-WhatsApp-Group

शिक्षा की बात करें तो अभिषेक ने 12वीं तक आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है। अभिषेक का कहना है कि उसका हमेशा से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना है। सोशल मीडिया के दौर में पढ़ाई करना शायद अभिषेक की सफलता का सबसे अहम रहस्य है। अभिषेक ने पढ़ाई कर रहे छात्रों से डटे रहने का निवेदन किया है।

To Top