Nainital-Haldwani News

ग्रामीण इलाके में शिक्षा स्तर को उठाने के लिए आगें बढ़ा ABM स्कूल, कोटाबाग में शुरू नई ब्रांच


हल्द्वानी: शिक्षा केवल ज्ञान ही नहीं यह एक सोच है जो समाज को आगें ले जाने के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित करती है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐसे स्कूल की जरूरत होती है जहाँ किताबी ज्ञान के साथ ही व्यक्तित्व विकास और शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता हो।

कुमाऊं के द्वार पर स्थित एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में अभिभावकों के भरोसे में पिछले 39 सालों से खरा उतर रहा है। स्कूल की स्थापना 1980 में हुई थी। हल्द्वानी के ग्रामीण इलाके में स्थित इस स्कूल ने अपनी कार्यशैली से उस सोच को कायम रखा है जिसमें ज्ञान समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी निभाता है।

Join-WhatsApp-Group

इस क्रम में स्कूल ने अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए कोटाबाग में नई ब्रांच खोली है। एबीएम पब्लिक स्कूल पांडे गांव त्रिवेणी हिल में इस सत्र से अपनी सुविधा देने के लिए तैयार है। स्कूल में नर्सरी से 8वीं तक कक्षाएं संचालित होगी। इस बारे में डायरेक्टर प्रतिष्ठा शर्मा ने बताया कि एबीएम हमेशा से समाज के लिए कार्य करता रहा है और हमारी यहां भी वही कोशिश होगी।

स्कूल की स्थापना पंडित संत राम शर्मा ने समाजिक कार्यों के लिए की थी और 4 दशकों से स्कूल के नतीजे बताते है कि वह पंडित जी के दिखाएं रास्ते में चल रहा है। उन्होंने बताया कि पहाड़ के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का स्तर शहर के मुकाबले काफी पीछे है। हम इस स्तर को कम करने की कोशिश करेंगे।

डायरेक्टर प्रतिष्ठा शर्मा ने कहा कि आधुनिकता के साथ बेसिक मजबूत कर आगे चलने की हमारी कोशिश रहेगी। वहीं गांव में स्कूल खुलने से विद्यार्थियों का वक्त भी बचेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के अलावा खेल-कूद को भी महत्व दिया जाएगा, जिससे की छात्र-छात्राओं की प्रतिभा आगें आ सकें।

To Top