Uttarakhand News

अल्मोड़ा जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस !

Ad

Uttarakhand: Road: Bus: Almora: Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। भिकियासैंण क्षेत्र में एक यात्री बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह दुर्घटना भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुई। जानकारी के अनुसार, बस भिकियासैंण से रामनगर की ओर जा रही थी और सुबह लगभग छह बजे द्वाराहाट से रवाना हुई थी। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में गिर गई। बस में करीब 12 यात्री सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्ट में 6 से 7 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी आधिकारिक आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। खाई गहरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। आशंका है कि कुछ यात्री अब भी बस के भीतर फंसे हो सकते हैं। घायलों को निकालकर भिकियासैंण के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है और घायलों को हर संभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। यह स्थान जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक जानकारी का इंतजार करने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top