हल्द्वानी: कॉर्बेट फॉल में नहाते हुए एक छात्र की मौत हो गई। छात्र कॉलेज द्वारा लाए गए टूर का हिस्सा थे। जानकारी के अनुसार द्रोण कॉलेज दिनेशपुर विद्यार्थियों को टूर पर लेकर आया था। कालाढूंगी के नया गांव स्थित कॉर्बेट फॉल में नहाते हुए दो छात्र डूब गए। वहीं एक छात्र घायल हो गया जिसे रुद्रपुर इलाज के लिए भेजा गया है।
बता दें कि वन विभाग द्वारा कॉर्बेट फॉल में नहाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। दो छात्र में से एक का शव पुलिस को मिल गया तो वहीं एक छात्र को खोजा जा रहा है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए रुद्रपुर भेजा गया है।
कालाढूंगी थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि कॉलेज के दो छात्र पानी में डूब गए. जिसमें एक की मौत हुई है जबकि एक छात्र लापता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के 32 छात्रों का दल कॉर्बेट फॉल घूमने आया था। जहां नहाने के दौरान ये हादसा हुआ। फॉल में डूबने वाले छात्र का नाम विक्की मंडल, लापता छात्र का नाम अभिजीत अधिकारी है। पुलिस ने एक शव को रेस्क्यू कर लिया है। वहीं दूसरे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।